Library (The Lawyers Association Kanpur) Court Compound (The Lawyers Association Kanpur) Office (The Lawyers Association Kanpur) Computer Room
News

शिवाजी पार्क में इस्कॉन यात्रा की अनुमति देने से हाई कोर्ट का इंकार


Thursday, 2 January, 2014


मुंबई: इस्कॉन की वार्षिक जगन्नाथ रथ यात्रा अब शिवाजी पार्क में नहीं होगी, इस सम्बन्ध में दायर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने यात्रा की अनुमति देने से इंकार कर दिया | कोर्ट ने कहा की सार्वजनिक स्थलों का इस्तेमाल उन्हीं कार्यक्रमों के लिए होना चाहिए जिसके लिए स्थलों को बनाया गया है | इस्कॉन द्वारा हर वर्ष जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जाती है और इस बार यह यात्रा शिवाजी पार्क से आयोजित करने के लिए इस्कॉन के सदस्य ने हाई कोर्ट से अनुमति के लिए याचिका दाखिल की थी | बी.एम.सी. के मना करने के बाद याचिका को कोर्ट में दाखिल किया गया था | जस्टिस गौतम पटेल की बेंच ने अर्जी को खारिज करते हुए कहा की शिवाजी पार्क में खेल कूद होतें है और बच्चे वहां अपना मनोरंजन करते है इसलिए वहां यात्रा की अनुमति नहीं दी जा सकती |
-----------------------------------------------

विदेश यात्रा के लिए सुब्रत रॉय ने कोर्ट से मांगी अनुमति


Thursday, 2 January, 2014 17:44


नयी दिल्ली : सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय ने विदेश जाने के लिए सुप्रीम कोर्ट से अनुमति मांगी है, सुब्रत रॉय पर कोर्ट ने बिना अनुमति विदेश जाने पर रोक लगा रखी है | सहारा को अपने निवेशकों के 20,000 करोड़ रुपये वापस करने है और यह मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है | कोर्ट ने कंपनी को आदेश दिया था की वो 20,000 करोड़ रुपये की अपनी संपत्ति की सेल डीड सेबी के पास रखवा दे और साथ ही कोर्ट ने सहारा को कोई भी संपत्ति बेचने से रोक दिया था | सेल डीड ना देने पर कोर्ट ने सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय को बिना अनुमति विदेश जाने पर रोक लगा दी थी | सुब्रत रॉय ने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर अपने अधिवक्ता के माध्यम से कहा की कारोबार के सिलसिले में उनका विदेश जाना अत्यंत जरूरी है इसलिए उनको विदेश जाने की अनुमति दी जाये | जस्टिस के.एस. राधाकृष्णन और जस्टिस जे.एस. खेहर की बेंच ने अर्जी पर सुनवाई के लिए 9 जनवरी की तारीख तय कर दी है | इसी दिन सेल डीड वाले मामले पर भी सुनवाई होनी है |
-----------------------------------------------

रेप और हत्या के आरोपी को मौत की सजा


Wednesday, 1 January, 2014 19:04


जम्मू : सात वर्षीय नाबालिग बच्ची से रेप करने करने के आरोपी को कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई है | पुलिस रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश निवासी शंकर 2010 में जम्मू गया था जहाँ उसने 7 वर्षीय बच्ची के साथ रेप किया था और उसकी हत्या कर दी थी | यह मामला जिला जज संजीव गुप्ता की कोर्ट में चल रहा था | कोर्ट ने शंकर को दोषी करार देते हुए मौत की सजा सुनाई |...
-----------------------------------------------

रिश्वत लेने में पी.एन.बी. के मैनेजर को 3 साल की सजा


Wednesday, 1 January, 2014 17:07


भोपाल: रिश्वत लेने के एक मामले में पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर को 3 साल कैद की सजा सुनवाई गयी है, इस मामले की जांच सी.बी.आई. ने की थी | पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर एस.सी. नंदा के खिलाफ सी.बी.आई. में शिकायत दर्ज करायी गयी थी की प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत आवेदन स्वीकार करने के लिए उन्होंने 10,000 रुपये रिश्वत की मांग की है | 2007 में सी.बी.आई. ने नंदा को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया था | स्पेशल सी.बी.आई. कोर्ट ने नंदा को दोषी करार देते हुए 3 साल का कारावास और 10,000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई |
Contact Us

The Lawyers Association Kanpur

Phone No. : +91 840 014 9008
E-mail Id : thelawyersassociation@gmail.com